सिमडेगा, फरवरी 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा, श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखण्ड के प्रांतीय शिक्षा प्रमुख सुभाषचंद्र दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय ध्वज फहराकर तथा मशाल प्रज्ज्वलित कर खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के चारों दल छत्रपति शिवाजी दल, गुरुभक्त आरूणि दल, एकलव्य दल और भरत दल के छात्रों ने परेड, मार्च पास्ट तथा योग प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय के चारों दल द्वारा बनाए गए स्टॉल तथा तंबू का निरीक्षण किया। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तंबू निर्माण, रूप सज्जा, झांकी आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कुल अंकों के आधार पर...