बक्सर, अक्टूबर 15 -- युवा के लिए ----- उत्साह अंडर -17 हैंडबॉल बालक में सौम्य, छोटू, आशीष व अनूप कुमार क्रिकेट अंडर 14 बालक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित होगा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के खेल विभाग व राज्य खेल प्राधिकरण के खेल कार्यक्रम के निर्देशन में आज यानी गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय विद्यालय हैडबाल अंडर-17/19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसे पटना स्थित इंदर सिंह उच्च विद्यालय शेरपुर मनेर खेल भवन में आयोजित किया जाएगा। जबकि क्रिकेट अंडर 14 बालक का पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजित किया गया है। ऐसे में दोनों टीम को पटना के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया। जिले के चयनित खिलाड़ी अंडर-17 हैंडबॉल बालक में सौम्य कुमार, छोटू कुमार, आशीष कुमार, अनूप कुमार, पवन कुमार, गुड्डू यादव, आकाश कुमार, रंजन कुमार यादव, मि...