बक्सर, सितम्बर 23 -- उल्लास दुर्गापूजा समिति द्वारा की गई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने दिखाया दम, होंगे पुरस्कृत नावानगर, एक संवाददाता। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भदार के तत्वाधान में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गांव के सैकड़ों युवक व युवतियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्थानीय निर्मल कुमार जैन खेल मैदान भदार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा के अवसर पर यह आयोजन हुआ। उदघाटन समाजसेवी हवलदार रजक, पैक्स अध्यक्ष बलबीर सिंह व कविलाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग के लिए दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि खेल सम्मिलित था। बालक वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विवेक कुमार ने चार प्रतिस्पर्धाओं व बालिका वर्ग मे...