बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता शहर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख स्वर्णसिंह सोनू ने किया। बच्चों ने विभिन्न ड्रिल प्रस्तुत किए। नर्सरी के बच्चों ने बाल रेस, बैलून रेस, कक्षा एलकेजी के लिए बाधा दौड़ नीबू-चम्मच दौड़, रिले रेस, लांग जंप आदि प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। नर्सरी में लक्ष्य सिंह, उद्देश्य मौर्या, आज्ञा निषाद, जीवांश खरे, रिषिता पांडे, शिवांश कुमार, माही सिंह, हर्षिता, अर्पित, अनुंराज, सार्थक, मिष्ठी, द्वियांशी, दिव्यांश, राधिका आदि पुरस्कृत हुए। विभिन्न खेलों में विजेताओं को सदर विधायक ने पुरस्कृत किया। संस्था के निदेशक नवलकिशोर चौधरी, मीरा चौधरी, प्रधानाचार्य रीना सिंह, शिक्षक सत्येंद्र कुमार, राहुल स...