मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- गांव कवाल के राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सैनी, ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, खो-खो आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में कई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणधीर सिंह सहित अध्यापकगण व पूर्व एनवाईवी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...