अयोध्या, अप्रैल 11 -- कुमारगंज l आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। खेल प्रतियोगिता का समापन महिला एवं पुरुष वर्ग में 100 मीटर फाइनल दौड़ के साथ हुआ। उसके बाद सभी आठों हाउस की टीम ने मार्च पास्ट किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में यलो हाउस की टीम ने सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। कुलपति ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी चैंपियन हैं उनका चयन मई माह में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। कबड...