फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। जिले में कार्यरत औद्योगिक श्रमिकों के बीच खेल भावना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी है। एक सप्ताह में 50 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से दो दिवसीय मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 सितंबर को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में होगी। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की श्रमिक टीमें हिस्सा लेंगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए कई खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रस्साकस्सी, कबड्डी और वॉलीबॉल (शूटिंग व स्मैशिंग) शामिल हैं। वहीं, व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और कुश्ती जै...