महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आजाद नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शांति शरण मिश्र, विशिष्ट अतिथि संजय पांडेय व विद्यालय के संरक्षक रामप्रीत गुप्ता ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्रों ने उत्कृष्ट खेल कौशल व अनुशासन का परिचय दिया। वहीं शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लू हाउस ने 23 स्वर्ण, 11 रजत व 14 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। येलो हाउस 16 स्वर्ण, 16 रजत व 8 कांस्य पदक के साथ द्वितीय व रेड/ग्रीन हाउस 11 स्वर्ण, 11 रजत व 16 कांस्य पदक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग कबड्डी (बालक) में ब्लू हाउस ने येलो हाउस को...