हापुड़, अगस्त 17 -- श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 95 छात्राओं ने भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में गोल्ड, 11 ब्रॉन्ज, बैडमिंटन प्रतियोगिता में पांच गोल्ड, पांच सिल्वर, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 15 ब्रॉन्ज, शतरंज प्रतियोगिता में पांच सिल्वर, पांच ब्रॉन्ज, कबड्डी प्रतियोगिता में 21 सिल्वर मैडल जीते। कबड्डी खो खो, बैडमिंटन, शतरंज खेल में होने वाली आगामी विद्या भारती क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...