बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय ग्रामीण शिक्षा एवं विकास केंद्र किंडर मिशनवेर्क परियोजना के तहत् रविवार को पतरखा में बाल मेला के शुभ अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बाल मेला का शुभारंभ साबिर हुसैन तूनिया बिसूनबपुर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के साथ रीड निदेशक फा. रंजन लज़ार ने कहां की खेल कूद युवाओं के लिए बेहद जरूरी है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बाल मेला तहत् खेल कूद प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के नेतृत्व की क्षमता का विकास करना, बच्चो की प्रतिभा पर जोड़ देना, आत्मविश्वास को जागृत करना, एवं कौशल विकास को जागृत करना इत्यादि है।इस मेला में बारह गांव के लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया। मौके पर सिस्टर प्रभा , प्रवेक्षक नौशाद अंसारी,उषा कुमारी,प्रवीण कुमार,एवं रीड के अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दु...