गौरीगंज, नवम्बर 12 -- मुसाफिरखाना। बुधवार को पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नोडल संकुल के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत मुसाफिरखाना के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिलेश सिंह एवं सुभाषचंद्र वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन कर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर संवर्ग के विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो-खो, दौड़ सहित विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी इवेंट में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल संकुल प्रदीप तिवारी ने बताया कि प्रत्येक इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे एवं विद्यालय की टीमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता ...