प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम खेल स्टेडियम में हुआ आयोजन डीएम ने ली मार्च पास्ट की सलामी फोटो 28 से 32 प्रतापगढ़, संवददाता। शैक्षिक सत्र 2025-26 की जिला स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के एथलेटिक, व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिता में सभी 18 ब्लॉक की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बच्चों के मार्चपास्ट की सलामी ली और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पीटी में कुंडा विजेता, पट्टी उपविजेता, एकांकी में मानधाता विजेता, गौरा की टीम उपविजेता रही। 100 मीटर बालक दौड़ में साबिर प्रथम,आरिफ द्वितीय, सागर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सुमन प्रथम, ज्योति द्वितीय, लाडली तृतीय रही। 200 मीटर बालक मे...