मैनपुरी, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के कोसोन स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल सहित कुल 14 खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंध निदेशक गुरदयाल यादव व सावित्री यादव रहे। प्रबंध निदेशक ने कहा कि विद्यालय हमेशा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रतियोगिता के दौरान सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...