हापुड़, नवम्बर 13 -- मेरठ रोड स्थित एसडीए मिशन स्कूल हापुड़ में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं जारी हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें बच्चों ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अतर सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ अतर सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। अंतिम दिन प्रतियोगिता में अव्वल स्टूडेंट्स पुरस्कृत किए जाएंगे। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...