बागपत, मार्च 1 -- जैन गल्र्स डिग्री कालेज की खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। विजेता सम्मानित किए गए। प्राची धामा ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के चलते कालेज चेम्पियन चुनी गई। दूसरे दिन विभिन्न खेलों का शुभारंभ प्राचार्या डा. मीनाक्षी ने किया। दो सौ मीटर दौड़ में प्राची धामा, रिया त्यागी और राखी, आठ सौ मीटर दौड में रिया, आरती और उर्वशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। लंबी कूद में आंचल शर्मा प्रथम, राखी द्वितीय, अनन्या सिंह तृतीय रहे। प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर प्राची धामा को कॉलेज चेम्पियन घोषित किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार जैन, सचिव राहुल जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश जैन, खेल संयोजक टीना जैन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शिक्षिका विक्टोरिया, शालू, दिशा जैन, विशाखा, नि...