प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाकांकर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयोजन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्य डॉ. शिवम् श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर शुभारंभ किया। प्रतिभागियों को खेल की शपथ दिलाई। प्रथम चरण में 200 मी. दौड़ आयोजित हुई। जिसमें छात्रा श्रेया ओझा पहले, कायनात खान दूसरे, सुहानी तीसरे स्थान पर रही। छात्रों की टीम में अवनीश कुमार पाल पहले, रोहित पाल दूसरे, कौशल कुमार सरोज तीसरे स्थान पर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता रानी नीलिमा कुमारी सिंह एकादश और राजकुमारी रत्ना सिंह एकादश के बीच हुई। जिसमें रानी नीलिमा कुमारी एकादश की टीम विजेता रही। छात्रों में सचिन तेदुंलकर एकादश, युवराज सिंह एकादश, मालवीय एकादश, राजा दिनेश स...