मैनपुरी, नवम्बर 21 -- बेवर। कस्बा के नेहरू हाल में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने जूनियर व सीनियर वर्गों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन सरितकांत भाटिया व बीईओ कपूर सिंह परिहार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओ में 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में पीएस जमौरा का छात्र विजेंद्र सिंह प्रथम रहा। 100 मीटर दौड़ में पीएस नगला सुदामा का छात्र अर्पित प्रथम रहा। बालिका वर्ग में पीएस जमौरा की छात्रा कनक प्रथम रहीं। 200 मीटर दौड़ में पीएस लक्ष्मणपुर के राघव ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ में मधुपुरी के छात्र उदय प्रथम रहे। खो-खो में बालक वर्ग में रुद्रपुर की टीम विजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में पीएस रुद्रपुर की टीम...