प्रयागराज, नवम्बर 21 -- आदर्श संविलियन विद्यालय एलनगंज में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बौद्धिक दिव्यांग वर्ग में शिवम जायसवाल प्रथम, जय अनमोल द्वितीय और अंश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जाह्नवी, रूपाली एवं रागिनी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ दृष्टि बाधित वर्ग में वैष्णवी प्रथम, अनुराधा द्वितीय और देवराज जायसवाल तृतीय स्थान पर रहे। छूकर पहचानो में वैष्णवी प्रथम, उज्ज्वल द्वितीय और अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे। श्रवण बाधित चित्रकला प्रतियोगिता में आयान प्रथम, प्रिया द्वितीय व रागिनी तृतीय स्थान पर रहीं। सुलेख श्रवण बाधित वर्ग में देवांश प्रथम, युवान द्वितीय व अंश कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। बौद्धिक दिव्यांगता साधा...