गंगापार, नवम्बर 22 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ में पेरेंट्स काउंसलिंग एवं दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें बच्चों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना सभी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता में विकासखंड शंकरगढ़ के साथ-साथ जसरा ब्लॉक के कुल 65 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए छूकर पहचानना, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग और 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छूकर पहचानना प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर के बिरजू ने प्रथम तथा मोलू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जसरा की पिकी प्रथम, यू...