भदोही, नवम्बर 27 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरियावां परिसर में गुरुवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भदोही तहसील स्तर पर कुल 33 बच्चों ने प्रतिभाग की। खेलकूद को लेकर दिव्यांग बच्चों में खास ही उत्साह देखने को मिला। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा देवी गीत के साथ किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत तथा देवी वंदना आदि प्रस्तुत किया गया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इसी क्रम में खेल के कार्यक्रम में कुर्सी, दौड़ और जलेबी दौड़ एवं चित्रकारी प्रतियोग...