सीवान, अक्टूबर 8 -- दरौली, एक संवाददाता। राज्य स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में प्रखण्ड के केवटलिया स्कूल की छात्रा ने थ्रो बॉल में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रखण्ड सहित जिले का नाम रौशन किया है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजन कुमार राय ने बताया कि प्रतिमा चौहान केवटलिया मिडिल स्कूल की सातवीं क्लास की छात्रा है। खेल कूद बहुत रुचि रखती है। प्रखण्ड स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंदर 14 वर्ष में थ्रो बॉल में प्रथम स्थान पर चयन हुआ था। उसके बाद जिला स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में भी थ्रो बॉल में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। उसके बाद राज्य स्तर पर हुए मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में थ्रो बॉल में दूसरा स्थान पर चयन हुआ है। दूसरा स्थान पर चयन होने पर मंगलवार को स्कूल परिसर में सभी शिक्षकों ने छात्रा...