रामगढ़, नवम्बर 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा के छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल मारंगमारचा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंडर 12 वॉलीबॉल मुकाबला डीएबी पब्लिक स्कूल बनाम अरबी प्लस टू हाई स्कूल सांडी के बीच हुआ। जिसमें डीएबी बरलंगा के बच्चे विजय रहे। अंडर 12 फुटबॉल मैच डीएवी बरलंगा बनाम सत कबीर स्कूल दुहटवा के बीच खेला गया। इसमें डीएबी बरलांगा की टीम विजय रही। खो-खो अंडर 12 मैच में बालिका वर्ग व बालक वर्ग में डीएबी बरलंगा बनाम एपेक्स स्कूल मारंगमरचा के बीच खेला गया। जिसमें डीएबी बरलंगा के बच्चे उपविजेता रहे। विद्यालय के निदेशक सुरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि डीएबी पब्लिक स्कूल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं खेल गतिविधियों मे...