भभुआ, मई 24 -- मसाल प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग प्रखंड स्तर पर प्रथम विजेता को 1000, द्वितीय को 600, तृतीय को 400 रुपये (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सीआरसी स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। जिले के 154 संकुल संसाधन केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में पांच विधा में 1232 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयारी की जा रही है। चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतिभागियों ने 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, थ्रो बॉल, लांग जंप, कबड्डी, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के अंडर 14 व 16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बिहार खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के दिशा-न...