शामली, दिसम्बर 19 -- शहर के बीएसएम स्कूल मं आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को खेलों का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह तथा उप प्रधानाचार्या आशु पंडित द्वारा खेलों का शुभारंभ किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में वर्ग 'सी' की 100 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस के साथ ही वर्ग 'बी' व 'सी' की लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन थ्रो प्रमुख आकर्षण रहीं। दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी गति और सहनशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक सभी खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा देखने को मिली। कैटेगरी 'ए' बालिका वर्ग की लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में मीनाक्षी अवेंजर्स हाउस ने प्रथम, क्रिस्टी एक्...