बाराबंकी, नवम्बर 20 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के नरौली गांव के मैदान में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय ट्रायल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर के कबड्डी एवं खो-खो खेल टीम के विजेता बालक व बालिकाओं के प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर के टीमों ने प्रतिभाग किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरीफाबाद एवं बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरामपुर की टीम प्रथम स्थान पाकर विजेता रही। वहीं खो खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरौली की बालक व बालिका की टीम प्रथम स्थान पाकर विजेता रही। प्राथमिक वर्ग के कबड्डी में बालक वर्ग में जार मऊ विद्यालय एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय दतौली विजेता रही। खो खो बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय वनकोट एवं बालिका वर्ग में न्याय प्राथमिक विद्यालय दतौली विज...