आजमगढ़, नवम्बर 8 -- आजमगढ़,संवाददाता। महराजगंज के अंतू स्मारक बालिका इंटर कालेज मोतीपुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत मेरा युवा भारत आजमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिया का समापन हो गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रूपाली यादव प्रथम, कुमकुम द्वितीय, सादिया बानो तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में आयुष यादव प्रथम, अभिषेक सोनकर द्वितीय, आदर्श राजभर तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में ज्योति यादव प्रथम, प्रिया द्वितीय, प्रतिज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में आकाश यादव प्रथम, सोहित सोनकर द्वितीय,अभिषेक यादव तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी बालक वर्ग में टीम रौनापर विजेता एवं टीम शिवपुर उप-...