अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा। सिख इंटर कॉलेज के मैदान पर न्याय पंचायत सलामतपुर के खेलों का व्यायाम शिक्षक पुरूजीत सिंह व पूर्व वरिष्ठ एआरपी सतेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शामी व बालिका वर्ग में छवि प्रथम रहे। 100 मीटर बालक वर्ग में अंश व बालिका वर्ग में छवि प्रथम रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में चाहत व बालिका वर्ग में छवि प्रथम रहे। लंबी कूद में शामी और बालिका वर्ग में मोनिका प्रथम रहे। जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवा और बालिका वर्ग में निकहत प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अरमान व बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में शिवा और बालिका वर्ग में निकहत प्रथम रहे। चक्का फेंक बालक वर्ग में शिवा और बालिका वर्ग में मोनी प्रथम रहे। खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग में काला खेड़ा प्रथम ...