कुशीनगर, मई 1 -- कुशीनगर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गांगरानी कुशीनगर के होनहार खिलाड़ियों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के तत्वावधान में आयोजित संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा है। प्रतियोगिता में वाराणसी संभाग के 39 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और खो-खो प्रतियोगिता में 18 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य समेत कुल 28 पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया है। बुधवार को सभी होनहार खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गांगरानी के अलग-अलग खेलों के कुल 32 खिलाड़ियों संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। इसमें से एथलेटिक्स में ऋतिक कुमार ने चार स्वर...