बुलंदशहर, फरवरी 1 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल की ओर से टांडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला खेलकूद प्रतियोगिता में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज बीबीनगर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि शारीरिक शिक्षक दुर्ग विजय सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता में सीनियर फुटबॉल की टीम ने शिकारपुर और बुलंदशहर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें खिलाड़ियों दीपांशु, परवेज, रजत ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी जूनियर टीम ने सिकंदराबाद को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें खिलाड़ियों प्रमोद, विशाल, एवं गुड्डू सैफी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल की जूनियर टीम ने बुलंदशहर को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में ऋतिक, यशु ,शिवा का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र क...