शामली, नवम्बर 25 -- नगर में टीचर्स कॉलोनी स्थिति डीके कान्वेंट स्कूल में खेल सप्ताह के दूसरे दिन में कक्षा दो, तीन, चार और पांच में ग्रुप बी व ग्रुप सी के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। ग्रुप बी में कक्षा दो में बाल कलेक्ट प्रतियोगिता में फरहान प्रथम, अब्दुल समद द्वितीय व सलमान तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप बी में कक्षा तीन में म्यूजिकल चेयर में आकृति प्रथम, जैनब द्वितीय, नाइला सदफ तृतीय पर रहीं। ग्रुप सी कक्षा चार में स्कीपिंग रस्सा कूद में आफिया प्रथम, तन्नु चौधरी द्वितीय, इनाशा तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप सी कक्षा पांच में कैरम में आरव पूनिया प्रथम, रियान्श द्वितीय, अजहद तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूल चेयरमैन राजकुमार सेन ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस...