गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- सैदपुर। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से झांसी में 5 से 9 अक्तूबर तक आयोजित 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आकृति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन किया। आकृति ने काशी प्रांत नगरी की ओर से प्रतिभाग करते हुए अंडर-17 दौड़ प्रतियोगिता में 400 मीटर में कांस्य पदक, जबकि 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आकृति की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता से लौटने पर शुक्रवार शाम आकृति क...