देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में शनिवार को जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले खेल कूद प्रतियोगिता के आवंटन व जनपदीय क्रीड़ा समिति के गठन के लिए क्रीड़ा समित व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला स्तरीय तीरंदाजी व शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अभयानन्द इण्टर कालेज शिवधरिया को, कराटे व ताइक्वांडो कलिंद इण्टर कालेज खरजरवां को, टेबलटेनिस थापर इण्टर कालेज बैतालपुर, बैडमिन्टर, बॉस्केट बाल व एथलेटिक्स राजकीय इण्टर कालेज देवरिया, फुटबॉल बीआरडी इण्टर कालेज भाटपाररानी, कुश्ती सुभाष इण्टर कालेज भटनी, वॉलीबाल बीआरडी इण्टर कालेज देवरिया, क्रिकेट 14 वर्ष चन्द्रशेखर आजाद देवगांव व 17 बीआरडी भाटपाररानी, देवरिया को आंवटित किया...