गिरडीह, मई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना एवं सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह में एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला के नेतृत्व में किया गया। शनिवार को विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एकता प्रेरणा सिन्हा, प्राचार्य शालिनी खोवाला व डॉ हरदीप कौर ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों ने कबड्डी, 100 मीटर दौड़, भाला फेंक एवं गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। बताया गया कि 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में शिवानी मरांड़ी प्रथम, मनीता मुर्मू द्वितीय व बसंती टुड्डू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरूष वर्ग में मो नियाज हसन प्रथम, मुन्ना सोरेन द्वितीय व मुन्ना किस्कू ने तृ...