बिजनौर, मार्च 4 -- विवेक विश्वविद्यालय में स्पोटर्स लीग स्पर्धा 2025 का समापन विवेक विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल प्रो. चांसलर दीपक मित्तल एवं वाइस चांस्लर डा. एनके गुप्ता ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर समापन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल खो-खो, कब्बड़ी, वॉलीवाल, किक्रेट, रस्सा कस्सी, बैडमिंटन, चैस, रेस कूद आदि खेलो का आयोजन किया गया। ऑवर ऑल चैम्पियनशिप स्पर्धा 2025 की चैम्पियन टीम चौपड़ा हाउस (विधि विभाग) रहा। दूसरे पायदान पर विन्द्रा हाउस (मैनेजमैन विभाग) रहा। इस अवसर पर स्पोटर्स कमेटी के अध्यक्ष डा. एसके त्यागी, डा. मुकुल जटलान, डा. राजीव चौधरी,डा. रंगनाथान एमजी, आयुर्वेदा विभाग के प्रचार्या देवाशी, विश्वजीत, प्रदीप शर्मा, नलीन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विवेक विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल ने सभी प्रतिभागियो...