पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर थाना चौक की ओर से चल रही 36 वीं त्रिदिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन ट्रैक और फील्ड इवेंट्स का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। फाइनल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना सब कुछ झोंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ करीबी मुकाबले हुए और कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी टूटे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ख्यालीराम के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदना साथ आरम्भ हुई। इस मौके पर लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा,लोक शिक्षा समिति के खेलकूद मार्गदर्शक कृष्णा कुमार प्रसाद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बुधवार को प्रतियोगिता प्रातः 6 बजे से आरंभ हुई। तरुण वर्ग एवं...