लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- गोला गोकर्णनाथ। सीजीएनपीजी कालेज में हो रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन हो गया। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सत्र की शुरुआत की। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में छात्र वर्ग डिस्कस थ्रो, 100 मीटर छात्रा-छात्र वर्ग फाइनल, 400 मीटर छात्रा/छात्र वर्ग फाइनल रेस सम्पन्न हुई। जिसमें 100 मीटर रेस फाइनल छात्र वर्ग में अभिषेक वर्मा प्रथम, इजरूद्दीन द्वितीय, सुशील कुमार तृतीय और 100 मीटर रेस फाइनल छात्रा वर्ग में डाली वर्मा प्रथम, सरस्वती द्वितीय, जूवी बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस फाइनल छात्रा वर्ग में डाली वर्मा प्रथम, सरस्वती, द्वितीय, रूचि मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कसी ...