पीलीभीत, दिसम्बर 17 -- बिलसंडा। नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का कार्यवाहक थानाध्यक्ष अनिल कुमार व व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने उद्घाटन किया। बल्लू रेसिंग में रुद्रांश, जुबेर, अनन्या, शुभम, अस्मिता, रन एंड इट प्रतियोगिता में सिद्धि जयसवाल सिद्धि गुप्ता रेडिश रन रेस में हुसैन राजा शिवनीश निजाम अभी प्रथम रहे। बैलेंसिंग एंड लेमन थ्रो इन बॉस्केट प्रतियोगिता में प्रतीक अभिषेक कैप एंड बॉल गेम में हार्दिक वासु आनंद तृषा प्रथम रहे। रोप पुलिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नवजोत सिंह की टीम प्रथम रही। और बालिका वर्ग में ख्वाहिश की टीम ने हासिल की। लड़कियों के क्रिकेट मैच में ग्रीन हाउस ने फाइनल में अपनी जीत हासि...