मथुरा, दिसम्बर 3 -- बलदेव। बलदेव पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ईशान इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित उड़ान महोत्सव में शानदार प्रदर्शन कर कबड्डी, सिंगिंग एवं डिबेट में प्रथम स्थान तथा वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसमें जिले के 38 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। विद्यार्थियों ने कबड्डी, डिबेट एवं ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया है, वहीं वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रथम विजेताओं को 2100 रुपए नकद एवं गोल्ड मेडल, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 1100 रुपए नगद एवं सिल्वर मेडल दिया। प्रधानाचार्या डॉ. अनीता सी सिकरवार ने विजेताओं को बधाई देकर कहा कि आज प्रतियोगी दुनिया में छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल, गायन-नृत्य आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। निदेशक डॉ. अशो...