पूर्णिया, मई 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। मशाल के तहत आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले 26 स्कूली छात्रों को उच्च माध्यमिक विद्यालय धमदाहा में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। विद्यालय प्रधान रामानंद यादव ने बताया कि 16 एवं 14 आयु वर्ग के 9-9 बच्चों को कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया है। जबकि 60 मीटर दौड़, बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़, साइकिलिंग, लंबी कूद एवं दूसरी विधाओं में प्रथम आने छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मैडल दिया गया। वहीं 14 आयु वर्ग के जिन बच्चों को कबड्डी में सम्मानित किया गया है उसमें प्रिंस कुमार, कुश कुमार, सुमित कुमार, अभिनंदन मेहता आदि शामिल है। इसी तरह 16 आयु वर्ग में सौरभ कुमार, शक्ति राम, माधव कु...