आगरा, नवम्बर 17 -- विकास खंड क्षेत्र की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को मिनी ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय किलौनी की छात्र सुरीक्षा ब्लॉक चैंपियन बनी हैं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में दमखम दिखया है। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं शुभारंभ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार, बीईओ पटियाली एवं खंड शिक्षा अधिकारी कासगंज राजेश चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। ब्लॉक पीटीआई यादराम तथा निलेश प्रताप सिंह चौहान ने अतिथियों का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 50 मीटर की प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में सचिन ने प्रथम स्थान, प्रियांशु ने द्वितीय और सहदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वह...