अमरोहा, दिसम्बर 14 -- नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विश्व बंधु एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्राईमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शनिवार को महोत्सव का शुभारंभ मशाल जागृत एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद प्रबंधक मोहित बंधु एवं प्रधानाचार्य परवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। प्रबंधक ने कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्तव है। खेल के माध्यम से विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा की भावना का बोध करते हैं तो उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। कक्षा 11 के छात्रा देव, बाबर, निगम, हर्षिता, अदिति, अंशु रानी ने आरंभ है प्रचंड गीत पर सुन्दर प्रस्तुति दी तो वहीं कक्षा एलकेजी, यूकेजी के छात्रा आवेश, माही बैंसला, वंश, आराध्या, आ...