लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- शनिवार को रेहरिया के श्री गुरु रामदास एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता हुईं। उद्घाटन एसडीएम मोहम्मदी चलुराजु आर ने फीता काटकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर बालक-बालिका दौड़, खो-खो प्रतियोगिता,कबड्डी, बाधा दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी खींच बालक-बालिका, डिस्कम थ्रो सहित तमाम खेलों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। एसडीएम मोहम्मदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक विकास होता हैं। इस मौके पर विद्यालय कमेटी अध्यक्ष दरलाज सिंह, प्रबंधक समाजसेवी स्वर्ण सिंह उर्फ भुल्लर, उपप्रबंधक कमलजीत सिंह, संरक्षक सतनाम सिंह, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, प्रधानाचार्य ललित मोहन मिश्रा, नरविंदर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...