रामपुर, नवम्बर 29 -- न्याय पंचायत स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद रेस, लंबी कूद, ऊँची कूद, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। शिक्षकों ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, शिशुपाल सिंह, विवेक प...