लखनऊ, फरवरी 14 -- - पंकज और सोनी ने जीती 800 मीटर दौड़ लखनऊ, संवाददाता। कालीचरण पीजी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आगाज हुआ। प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने दौड़ में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभारी और वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की संयोजिका प्रो. कल्याणी द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दिवस आज अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। 800 मीटर पुरूष वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के छात्र पंकज यादव, 800 मीटर महिला वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सोनी, गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र विकास सिंह और महिला वर्ग में बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंतिमा गुप्ता विजेता रहीं। इसी तरह...