उन्नाव, नवम्बर 30 -- गंजमुरादाबाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बल्लापुर में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। कबड्डी बालिका जूनियर में उच्च प्राथमिक विद्यालय आम्बापारा की टीम विजेता रही। जबकि लंबी कूद में उप्रावि रोशनाबाद के छात्र रामजी सबसे आगे रहे। लंबी कूद में बालिका वर्ग रोशनाबाद विद्यालय की छात्रा अर्पिता सबसे आगे रही। लंबी कूद जूनियर में कम्पोजिट स्कूल लोनारी की लक्ष्मी प्रथम तथा कम्पोजिट स्कूल बल्लापुर की चांदनी उप विजेता रही। लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग मे अमन टॉप पर रहे। कबड्डी जूनियर में बालिका वर्ग मे छोट्टापुरवा की लड़कियों ने बाजी मारी। जबकि कम्पोजिट स्कूल बल्लापुर की लड़कियां उप विजेता रही। पुरस्कार वितरण विद्यालय के इंचार्ज शिक्षक इंद्रपाल द्वारा किया गय। इस दौरान बीईओ देवेन्द्र कुमार, शिक्षक आशुतोष शुक्ला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...