लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांचक रहा। मंगलवार को टीमों के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल ,शूटिंग ,कबड्डी ,हॉकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दम-खम दिखाया। कबड्डी में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर फाइनल में जगह पक्की की। बुधवार को बीकेटी केंद्रीय विद्यालय से मुकाबला होगा। वहीं, हॉकी में सीतापुर शिफ्ट-1 ने शाहजहांपुर को 4-1 से मात दी, दूसरे मैच में केवि आईवीआरआई बरेली एवं सीतापुर शिफ्ट-2 के मध्य मैच टाई रहा। हैंडबॉल प्रतियोगिता में केवि आरडीएसओ लखनऊ की यू-14 टीम ने केवि बरेली कैंट को पराजित किया। शूटिंग के मैच में भी विभिन्न प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट पक...