बलिया, दिसम्बर 26 -- नवानगर। क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी का पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान हुए खो-खो मुकाबले में कक्षा 10वीं 'बी' ने 9वीं 'ए' को पराजित कर जीत दर्ज किया। इसी तरह वॉलीबाल में 12वीं 'ए' ने 9वीं 'ए' को हराया। वहीं कबड्डी में 10वीं ने 11वीं और 8वीं 'बी' ने 7वीं 'बी' को हराकर जीत हासिल की। शुभारंभ मुख्य अतिथि जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर तथा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खेल के समापन पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को मोबाइल गेम्स से दूरी बनाकर आउटडोर खेलों में भागीदारी की सलाह दिया। कहा क...