लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- सिल्वर सिटी एकेडमी में चल रहे वार्षिक खेलकूद एवं खेल महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर हरमोहन सिंह खुराना ने की। समारोह के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रेड हाउस एवं ग्रीन हाउस विजेता रही। जूनियर वर्ग में रेड हाउस एवं ग्रीन हाउस विजेता रही। फुटबॉल प्रतियोगिता में रेड हाउस एवं ग्रीन हाउस विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में ब्लू हाउस विजेता रही। बॉयज़ जूनियर वर्ग मे...