गंगापार, मई 28 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गौहनिया में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को शुरू हो गया है। कलेज प्रबंधक डॉ. कृतिका अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों को गौहनिया हाईवे की सर्विस रोड पर स्वर्ण पदक विजेता विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रन फार जयपुरिया दौड़ को रवाना किया जो जयपुरिया स्कूल के मोड़ पर समाप्त हुई। इस अवसर पर नीरज अग्रवाल और कीर्तिका अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप प्रधानाचार्या जया लक्ष्मी सेठ और समन्वयक साधना शंकर ने दौड़ में प्रथम स्थान अंकित सिंह और तेजस्वी द्वितीय स्थान ज्योतिरादित्य और मांडवी तृतीय स्थान श्रेयांस और तनीशा रहे ,छात्र-छात्राओं क...