आगरा, जून 9 -- सधे हाथों से सर्जरी करने वाले डॉक्टर सर्जन्स वीक में खेलकूद में खूब पसीना बहाएंगे। मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करेंगे। चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच करेंगे। सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा द्वारा सर्जन्स वीक के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पोस्टर विमोचन किया गया। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा द्वारा सर्जन्स वीक 9 से 15 जून तक मनाया जाएगा। वीक में खेलकूद प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सर्जन्स वीक के तहत एसएन की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। डॉक्टर रक्तदान कर संदेश देंगे कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि चिकित्सा शिविर में ल...